अनुषा मिश्रा ने टीवी शो कुछ स्माइल्स हो जाए.. विथ आलिया की शूटिंग घर पर की

Anusha Mishra shoots the TV show Kuch Smiles Ho .. With Alia at home
अनुषा मिश्रा ने टीवी शो कुछ स्माइल्स हो जाए.. विथ आलिया की शूटिंग घर पर की
अनुषा मिश्रा ने टीवी शो कुछ स्माइल्स हो जाए.. विथ आलिया की शूटिंग घर पर की

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। एक नया शो, जिसका शीर्षक कुछ स्माइल्स हो जाए.. विथ आलिया है, जो लॉकडाउन के दौरान घर पर शूट किया गया है। टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है।

इस शो कीमेजबानी बलराज सयाल के साथ तेरा क्या होगा आलिया फेम अभिनेत्री अनुषा मिश्रा कर रही हैं। इस शो में दर्शकों का मनोरंजन करने कईकलाकार एक साथ आएंगे, और वे चुनौतीपूर्ण टास्क करते दिखाई देंगे।

अनुषा ने कहा, मैं इस लॉकडाउन में भी दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास कर रही हूं। मैं पहली बार अपने मोबाइल फोन पर इस शो की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए मैं पूरी प्रोडक्शन टीम का काम कर रही हूं।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक नया अनुभव है। मैं अपने सह-मेजबान बलराज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं और उत्सुकता से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि हम उन 12 मिनटों में अपने दर्शकों के जीवन में खुशी भर पाएंगे।

कुछ स्माइल्स हो जाए .. विथ आलिया हर सोमवार और शुक्रवार को रात 9 बजे सोनी सब पर प्रसारित किया जाएगा। इसका पहला एपिसोड 18 मई को प्रसारित होगा।

Created On :   13 May 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story