जब मैं रो रहा था अनुष्का मेरे साथ थी, वो मेरा लकी चार्म

Anushka is my good luck charm, says virat
जब मैं रो रहा था अनुष्का मेरे साथ थी, वो मेरा लकी चार्म
जब मैं रो रहा था अनुष्का मेरे साथ थी, वो मेरा लकी चार्म

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंबे समय से रिलेशन में हैं, हालांकि बीते दिनों मैच हारने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आईं थीं लेकिन बाद में दोनों फिर साथ नजर आने लगे। सभी जानते हैं कोहली अनुष्का पर बात करने का एक मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के साथ रिश्ते पर बात की।

उन्होंने अनुष्का शर्मा को अपना लकी चार्म भी बताया। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे अनुष्का शर्मा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था तब अनुष्का मेरे साथ थी और मुझे टेस्ट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी मिली। वो मेरी जिंदगी का काफी महत्वपूर्ण समय था। मैंने और अनुष्का ने इस खास पल को साथ बिताया था। उन्होंने साथ ही ये ही कहा कि मैं इतना भावुक हो गया था कि रोने लग गया था। अनुष्का तब मेरे साथ थी और ये मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर सभी की निगाहें कोहली पर टिकीं हैं. 

Created On :   13 Jun 2017 3:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story