अनुष्का ने कोहली का हास्यास्पद डायनासोर वीडियो साझा किया

Anushka shared Kohlis funny dinosaur video
अनुष्का ने कोहली का हास्यास्पद डायनासोर वीडियो साझा किया
अनुष्का ने कोहली का हास्यास्पद डायनासोर वीडियो साझा किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने पति व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की एक हास्यास्पद वीडियो इंस्टाग्राम पर बुधवार को साझा किया है। वीडियो में विराट डायनासोर की नकल करते हुए देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से कोहली अपने परिवार के साथ मुंबई में वक्त बिता रहे हैं।

हालिया वीडियो में कोहली पूरे घर में डायनासोर की तरह चलते नजर आ रहे हैं साथ ही वैसी आवाज भी निकाल रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, मैंने खुले में घूमते एक डायनासोर को देखा है। परिस्थिति सामान्य होने पर कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करेंगे। हालांकि कोविड-19 के प्रकोप के कारण टूर्नामेंट को बीसीसीआई ने स्थगित कर दिया है।

 

Created On :   20 May 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story