अनुष्का शर्मा ने की मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई 

Anushka Sharma clean of Versova Beach,share photos on  Instagram
अनुष्का शर्मा ने की मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई 
अनुष्का शर्मा ने की मुंबई के वर्सोवा बीच की सफाई 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान का सुरूर सबके सर पर चढ़ कर बोल रहा है। देश में हर कोई सड़कों,नालों और नदियों की सफाई करते नजर आ ही जाता हैं। मोदी के इस सफाई अभियानमें बॉलीवुड सितारे भी आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, आमिर खान और विद्या बालन जैसे दूसरे बॉलीवुड स्टार्स स्वच्छ भारत अभियान में जुड़े हैं। 

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुष्का से इस मुहिम में शामिल होने की मांग की थी, जिसके बाद हाल ही में अनुष्का शर्मा ने वर्सोवा बीच की सफाई करने में अपना हाथ बटाया। अनुष्का अभियान को लेकर कहा कि देश को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। साथ ही अनुष्का ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, "किसी चीज का थोड़ा सा पालन करने का बहुत ज्यादा उपदेश देने से कहीं ज्यादा महत्व है।

अनुष्का ने कहा कि अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने से हर किसी को एक स्वस्थ वातावरण में रहने में मदद मिलेगी। 

शेयर किया एक्सपिरियंस

अनुष्‍का ने अपने सफाई करते कुछ फोटो शेयर किए हैं और इसके साथ एक लंबा पोस्‍ट शेयर किया है। अनुष्‍का ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "हमारी धरती हमारी माता है और अपने देश को साफ रखना हमारा फर्ज है। हर दिन हम अपने लिए कुछ न कुछ करते हैं, अपने आसपास सफाई की थोड़ी जागरूकता फैला कर हम अपने आसपास के माहौल को स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ्‍य बना सकते हैं। 

ये भी पढें- सेनेटरी पैड पर GST नहीं अलार्म चाहिए : ट्विंकल खन्ना 

"आज मैं सफाई अभियान के लिए वर्सोवा बीच पर अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ गई। इस बीच को साफ करते हुए जो खुशी मुझे महसूस हुई वह बहुत अलग थी। महात्‍मा गांधी जी के शब्‍दों में, " किसी को ढरों उपदेश देने से अच्‍छा है थोड़ा सा काम ही किया जाए।" कृपया आप भी अपने हिस्‍से का योगदान दें।"

बिजी शेड्यूल से निकाला वक्त

फिलहाल अनुष्‍का की अपनी प्रोडक्शन की फिल्म "परी" की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनके प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है। सबसे पहले उनके प्रोडक्शन की फिल्म "एनएच 10" रिलीज हुई थी। जिसे लोगों की काफी सराहना मिली. इसके बाद उनके प्रोडक्शन की फिल्म "फिलौरी" रिलीज हुई लेकिन इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद नहीं किया गया। इस फिल्म में अनुष्का के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत नजर आए थे। 

Created On :   30 Sept 2017 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story