अनुष्का शर्मा को BMC से मिली क्लीनचिट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बॉम्बे म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) की तरफ से दो हफ्तों के अंदर ही क्लीनचिट मिल गई। अनुष्का के एक पड़ोसी ने उनके खिलाफ बीएमसी में शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि अनुष्का वर्सोवा की बद्रीनाथ बिल्डिंग के 20वें फ्लोर में रहती हैं।
क्यों की थी पड़ोसियों ने शिकायत?
अनुष्का के पड़ोसी सुनील बत्रा इस बिल्डिंग के 16वें और 17वें फ्लोर में रहते हैं। सुनील ने अनुष्का पर बिल्डिंग में एसी की खतरनाक वायरिंग करने के मामले में बीएमसी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा सुनील ने सोसायटी की इजाजत के बिना इलेक्ट्रिक बॉक्स लगाने और नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है। सुनील की शिकायत पर बीएमसी ने बिल्डिंग का इन्सपेक्शन किया। जिसके बाद बीएमसी ने अपने जवाब में अनुष्का को क्लीनचिट दे दी।
क्या कहा बीएमसी ने?
बीएमसी के सहायक इंजीनियर ने सुनील को नोटिस लिखा, जिसमें कहा गया है कि जिस जगह पर इलेक्ट्रिक बॉक्स रखा है, वो अनुष्का शर्मा के घर का ही हिस्सा है। और अनुष्का ने किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। पड़ोसियों ने इस पर कहा कि अनुष्का को सेलेब्रिटी होने का फायदा मिला है।
Created On :   11 July 2017 4:01 PM IST