फिल्म 'परी' का नया टीजर कर देगा आपके रोंगटे खड़े

फिल्म 'परी' का नया टीजर कर देगा आपके रोंगटे खड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। "परी" शब्द सुनते ही दिमाग में एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आती है। लेकिन फिल्म "परी" के अभी तक के सामने आए पोस्टर्स और टीजर देखने के बाद ये तो सभी जान गए हैं कि इस फिल्म में परी जैसा कुछ भी नहीं है। फिल्म के नए टीजर को अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर सभी के साथ साझा किया है। एक मिनट का यह टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

 

Image result for film pari new teaser

 

फिर बढ़ी रिलीज डेट 

"परी" अनुष्‍का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की तीसरी फिल्म है। पहले ये 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म "अय्यारी" की रिलीज डेट 26 जनवरी से आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई। इसे देखते हुए अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म की रिलीज डेट 2 मार्च कर दी है। 

 

Image result for film pari new teaser

 

 

फिल्म कास्ट 

इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा परमब्रत चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती और रजत कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। ये फिल्म एक सुपर नैचुरल हॉरर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है।

Created On :   8 Feb 2018 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story