अनुष्का शर्मा निर्मित पाताल लोक का ट्रेलर 5 मई को रिलीज होगा

Anushka Sharma-produced Patal Lok trailer will be released on May 5
अनुष्का शर्मा निर्मित पाताल लोक का ट्रेलर 5 मई को रिलीज होगा
अनुष्का शर्मा निर्मित पाताल लोक का ट्रेलर 5 मई को रिलीज होगा

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली डिजिटल प्रोडक्शन, थ्रिलर वेब सीरीज पाताल लोक का एक शानदार टीजर साझा किया, जिसमें बताया गया कि ट्रेलर पांच मई को जारी होगा।

टीजर में एक भयानक दुनिया की झलकी पेश की गई है, जिसमें खून से सने दृश्य हैं।

नए टीजर में मुख्य किरदारों की विशेषता वाला कोई भी दृश्य शामिल नहीं है, लेकिन इसमें मानवता के अंधेरे और भयावह पक्ष को दिखाया गया है, जिसमें हिंसक शॉट्स भी हैं। इसमें एक किरदार है जो किसी के चेहरे पर हथौड़े से वार कर रहा है, वहीं कोई कॉकरोच पर कदम रखते हुए नजर आ रहा है, एक बच्चे को कहीं छिपाई गई बंदूक मिल गई है, तो कोई तेज चाकू दिखा रहा है, जबकि कोई लोहे की चेन से पिट रहा है।

टीजर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, दोहरी है दुनिया, दोहरे हैं यहां के लोग, हैशटैगपाताललोक यही है, कहीं और मत खोज। पांच मई को ट्रेलर जारी होगा।

अमेजॉन ऑरिजनल सीरीज को सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया है, जो उड़ता पंजाब और एनएच10 के लेखक रह चुके हैं। यह श्रंखला 15 मई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।

Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story