देखिये, विराट की अनुष्का किससे कर रही हैं इतना प्यार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया की अब तक की परफॉर्मेंस कुछ अच्छी नहीं रही है। कैप्टन विराट कोहली अपनी टीम के साथ तीसरे टेस्ट मैच में कुछ बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिस तरह से कोहली को मीडिया ने टेंशन दी है उसके बाद तो लगता है कैप्टन ये भी भूल गए होंगे कि वो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और उनकी लवली वाइफ भी उन्हें मिस करती होगी।
वैसे लगता नहीं कि अनुष्का पर इन सबका कुछ ज्यादा असर पड़ा है। क्योंकि वो अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में लगी हुई हैं और सोशल मीडिया पर भी उतनी ही एक्टिव है जितनी पहले थीं। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक पपी के साथ खूब मस्ती कर रही हैं।
इस वीडियो के साथ अनुष्का ने एक मैसेज भी पोस्ट किया है। इसमें वो लोगों से ये अपील कर रही हैं कि पेट्स को तभी घऱ लाएं जब आपके पास उनके लिए वक्त हो। वैसे अनुष्का ने पेट्स के लिए अपना प्यार कोई पहली बार नहीं दिखाया है वो पहले भी पेट्स के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।
Created On :   25 Jan 2018 6:53 PM IST