मैडम तुसाद में लगा अनुष्का शर्मा का स्टैच्यू, खुद को देख यूं खूश हुई मिसेज कोहली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर एक्टर का ख्वाब होता है कि वो अपने करियर में इतनी बुलंदियां छुए कि हर जगह उसके चर्चे हों। बड़े-बड़े अवॉर्ड मिलने के साथ एक्टर चाहते हैं कि उनका भी मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में वैक्य स्टेच्यू लगे। मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में अपनी जगह बनाना किसी भी एक्टर के लिए एक सपने जैसा होता है और जिस भी एक्टर ने वहां जगह बनाई उसे एक अलग मुकाम मिला है। मैडम तुसाद का हिस्सा बनना बेशक उसकी पॉपुलैरिटी और सक्सेस को ही दिखाता है।
बॉलीवुड स्टार्स में अमिताभ बच्चन, एश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, मधुबाला, शाहरुख खान औऱ ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों ने अफनी जगह बनाई है। अब इस फेहरिस्त में एक और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। ये खबर तो पहले ही आ गई थी कि अनुष्का शर्मा का स्टैच्यू सिंगापुर के मैडम तुसाद में लगाया जाएगा और अब इसकी झलक भी सामने आ गई है। अनुष्का शर्मा ने खुद इसकी झलक फैन्स के लिए शेयर की है।
खास बात ये है कि अनुष्का शर्मा अपने ही स्टैच्यू को देखकर बेहद उत्साहित थीं और उन्होंने "अनुष्का शर्मा" के साथ सेल्फी भी ली। बता दें कि अनुष्का शर्मा का ये मोम का पुतला सेल्फी पोज में बनाया गया है और अनुष्का इसको देखकर तस्वीरों में बेहद एक्साइटेड लग रही हैं। बता दें कि सिंगापुर की मैडम तुसाद की ब्रांच अनुष्का शर्मा का ये इंटरएक्टिव पुतला लगा है और ये किसी भी तरीके से मिसेज कोहली की खूबसूरती से कम नहीं लग रहा है।
इसी के साथ ही अनुष्का शर्मा उन चंद सितारों की लिस्ट में शामिल हो गईं जिनके ऐसे पुतले फैन्स के लिए लगाए गए हैं। बता दें कि अनुष्का से पहले यहां ओपरा विन्फ्रे और क्रिस्टिएनो रोनाल्डो जैसे स्टार्स के इंटरैक्टिव स्टैच्यू म्यूजियम की शोभा बढ़ा रहे हैं। बेशक अनुष्का शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके फैन्स बेहद खुश होंगे।
Created On :   20 Nov 2018 11:15 AM IST