हाई हील्स गाने पर अपारशक्ति ने मचाया धमाल
मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। मनोरंजन के मामले में अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कोई सानी नहीं है। अंताक्षरी खेलने से लेकर अपने खुद के मीम्स बनाने तक अपारशक्ति लोगों को हंसाने के लिए हर काम को बखूबी करते हैं।
अभिनेता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें वह अर्जुन कपूर और करीना कपूर खान पर फिल्माए गए गीत हाई हील्स पर जमकर नाचते नजर आए।
यह सब कुछ उस वक्त हुआ जब अर्जुन ने अपारशक्ति के लाइव सत्र में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपनी पत्नी की हील्स को पहनकर इस गाने पर अपनी प्रस्तुति देने को कहा। अपारशक्ति ने खुशी-खुशी इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी पत्नी आकृति की सैंडल को पहनकर इस पर जमकर परफॉर्म किया।
इन सबके अलावा अगर अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में वह प्रनूतन संग हेल्मेट में नजर आएंगे।
Created On :   18 May 2020 4:00 PM IST