तेरी यारी गाने में अपारशक्ति ने अपनी शादी की शेरवानी पहनी
मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अपने नए गाने तेरी यारी की शूटिंग के दौरान अपनी शादी को एक बार फिर से जिया है। दरअसल गाने में एक शादी का दृश्य है, जिसके लिए अभिनेता ने अपनी शादी की शेरवानी पहनी थी।
इस बारे में अपारशक्ति ने कहा, तेरी यारी गाना वास्तव में विशेष है और मेरे दिल के करीब है। यह एक ऐसा गाना है, जिसमें प्यार, संबंध, भावनाओं और दोस्ती के बारे में बताया गया है।
उन्होंने आगे कहा, यह गाना मेरे लिए और खास इसलिए भी है क्योंकि मैंने अपनी शादी वाले दिन की शेरवानी पहना है और एक तरह से सभी खास पलों को फिर से जिया है। बल्कि मैंने अपनी शादी में हल्दी का जश्न नहीं मनाया था और न ही घोड़ी की सवारी की थी, लेकिन मैंने आखिरकार इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐसा किया।
अपारशक्ति, मिलिंद गाबा और राजा काजी द्वारा गाया गया, तेरी यारी एक दोस्ती गीत है, जिसे दिल्ली में शूट किया गया है।
-आईएएनएस
Created On :   3 May 2020 4:00 PM IST