कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगी अक्वोफिना, सैंड्रा ओह

Aquofina, Sandra Oh will be seen together in the comedy film
कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगी अक्वोफिना, सैंड्रा ओह
कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगी अक्वोफिना, सैंड्रा ओह
हाईलाइट
  • कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आएंगी अक्वोफिना
  • सैंड्रा ओह

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अक्वोफिना और सैंड्रा ओह अपनी एक आगामी शीर्षकहीन कॉमेडी फिल्म में आपस में बहनों का किरदार अदा करती नजर आएंगी।

जेन डी एंजेलो को इसकी स्क्रिप्ट लिखने और फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दोनों बहनों का आपसी करीबी रिश्ता देखने को मिलता है। इसमें अक्वोफिना अपनी बहन ओह की मदद कर उसकी जिंदगी के एक सपने को पूरा करती है और वह है एक प्रतिभागी के तौर पर अपने पसंदीदा गेम शो में शामिल होना।

इसके अलावा, अक्वोफिना के पास द लिटिल मर्मेड, राया एंड द लास्ट ड्रैगन और मार्वेल की फिल्म शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स जैसी परियोजनाएं भी हैं, जिसमें वह किरदारों को अपनी आवाज देंगी।

ओह भी आने वाले समय में शो द चेयर में नजर आने वाली हैं और साथ ही टाइगर्स एप्रेनटिस में उनका एक वॉयस रोल है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   30 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story