दादा-दादी संग बिताए वक्त को याद कर भावुक हुए अर्जुन
मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने बीते दिनों अपने दादा-दादी के साथ बिताए गए लम्हों को याद कर भावुक हो गए और अपनी इसी भावना को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों संग साझा किया।
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर अपनी दादी और अपने दिवंगत दादा की एक पुरानी तस्वीर को साझा किया और इसके साथ उन्होंने लॉकडाउन के चलते परिवार से दूर रहने की बात पर एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा।
वह लिखते हैं, मेरे दादू और दादी। मैं संयुक्त परिवार में उनके साथ रहकर बड़ा हुआ हूं। दुर्भाग्य कि मेरे अभिनेता बनने से कुछ ही दिनों पहले मेरे दादा गुजर गए। मुझे वह उस पेशे में आगे बढ़ते हुए नहीं देख सके, जिस नींव उन्होंने बेहद मेहनत कर बनाई थी। मेरी दादी बहुत ही कूल और जिंदादिल हैं और जहां मैं रहता हूं वहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर हमारे पारिवारिक घर में वह रहती हैं, लेकिन उनकी सेहत की वजह से ही मैं उन्हें नहीं देख सकता।
अर्जुन कहते हैं कि लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी दादी निर्मल कपूर से मिलने की काफी याद आ रही है।
वह आगे लिखते हैं, यह पोस्ट इसलिए है क्योंकि मुझे उनकी याद आ रही है और मैं निश्चित हूं कि आप में से ऐसे कई सारे लोग हैं, जिन्हें अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गो की चिंता सता रही है..धीरे-धीरे यह वक्त भी बीत जाएगा और चीजें बेहतर हो जाएंगी और जब ऐसा होगा तो रविवार की दोपहर को परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करते हुए गपशप करने का और इंतजार मुझसे नहीं होता।
अर्जुन आखिर में लिखते हैं, इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए हमें घर पर रहना होगा और अपनी जिंदगी के इस दौर से निपटना होगा।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में अर्जुन दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं।
Created On :   27 April 2020 10:00 PM IST