26/11 पर वेब शो को अर्जुन बिजलानी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया

Arjun Bijlani described the web show on 26/11 as a huge responsibility
26/11 पर वेब शो को अर्जुन बिजलानी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया
26/11 पर वेब शो को अर्जुन बिजलानी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया
हाईलाइट
  • 26/11 पर वेब शो को अर्जुन बिजलानी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले पर आधारित वेब शो स्टेट ऑफ सीज : 26/11 में अभिनेता अर्जुन बिजलानी शहीद एनएसजी कमांडर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में अभिनेता का कहना है कि उनके लिए यह किरदार मात्र एक भूमिका से कहीं बढ़कर एक जिम्मेदारी तरह है।

लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) संदीप सेन, जो हमले के दौरान नरीमन हाउस में आतंकवादियों से मुकाबला करने वाले दूसरे कमांडर थे, वे इस शो के सलाहकार हैं।

सेन के साथ काम करने पर अर्जुन ने कहा, कर्नल संदीप सेन यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम प्रत्येक दृश्य को पूर्णता के साथ करें, क्योंकि उनका मानना है कि शो देखने के बाद कमांडो को गर्व महसूस कराना उनकी जिम्मेदारी है। जब बात वर्दी से लेकर भावनाओं तक आती है तो वह बहुत सख्त हो जाते हैं, हालांकि वे काफी दिलचस्प इंसान हैं। हमारे लिए इन चरित्रों को निभाना सिर्फ एक काम नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी भी है, कि किसी भी मौके पर हम उन्हें निराश न करें।

Created On :   9 March 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story