बहन को ट्रोलर ने दी रेप की धमकी तो भाई अर्जुन कपूर ने ऐसे दिया ट्विटर पर जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला कपूर को सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी के बाद ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि हाल ही में अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर करण जौहर के चैट शो "कॉफी विद करण" में पहुंचे थे। इस दौरान चर्चा के दौरान दोनों ने काफी मस्ती की और एक दूसरे के कई राज भी खोले। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर कुछ ट्रोलर्स ने न सिर्फ अंशुला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया बल्कि रेप तक की धमकी दे डाली। इस बात का खुलासा खुद जाह्नवी ने किया, जिसमें बताया कि उनकी बहन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रेप की धमकियां दी गईं। इसकी वजह से वो काफी डिस्टर्ब हो गईं हैं।
अर्जुन कपूर और जाह्नवी, करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचे थे, जहां उन्हें एक टास्क दिया गया था। इसमें गेस्ट जाह्नवी और अर्जुन को किसी को फोन कर के बोलना था कि वो कहे हे करण! क्या हो रहा है? इसके बाद जाह्नवी ने टास्क को पूरा करने के लिए अंशुला को कॉल किया, लेकिन वो कुछ समझे इससे पहले ही अर्जुन ने कहा कि वो ऐसे ना कहें। वहीं अर्जुन कपूर ने अपने पापा बोनी कपूर को कॉल कर दिया और वाक्य बोलने के लिए कहा। बेटे की बात मानते हुए बोनी कपूर ने तुरन्त इस वाक्य को बोला और अर्जुन टास्क जीत गए। इसके बाद जाह्नवी कपूर काफी मायूस नजर आईं। इसको लेकर कुछ ट्रोल्स ने न सिर्फ अंशुला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया बल्कि रेप तक की धमकी दे डाली।
इस मामले के बाद जाह्नवी ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फेसबुक के #SocialForGood इवेंट में बात की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग आपको कई बार अंदर तक परेशान कर जाती है। जाह्नवी ने बताया कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण को लेकर उनकी बहन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं उन्हें रेप की धमकियां तक की गई, ये सब काफी डिस्टर्ब करने वाला है।
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स और धमकियों के बाद भाई अर्जुन कपूर ने ट्विटर के जरिए अपा गुस्सा निकाला। उन्होंने लिखा, कॉफी विद करण के एपिसोड में से एक ऐसे गैर जरूरी मुद्दे को उठाया गया है जिसका अंशुला से कोई लेना-देना ही नहीं। मैं प्रोटोकॉल के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहा हूं। मेरी बहन को तकलीफ पहुंचाने की कभी सोचना भी मत। मैं दुआ करूंगा कि तुम्हारी बहन या मां को कभी इस सब से न गुजरना पड़े।'
Created On :   28 Nov 2018 12:55 PM IST