अरमान मलिक, नेहा कक्कड़ द केयर कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म

Armaan Malik, Neha Kakkar to perform at The Care Concert
अरमान मलिक, नेहा कक्कड़ द केयर कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म
अरमान मलिक, नेहा कक्कड़ द केयर कॉन्सर्ट में करेंगे परफॉर्म

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अरमान मलिक और नेहा कक्कड़ उन टॉप गायक-गायिकाओं की फेहरिस्त में शामिल हैं, जो टी-सीरीज और 93.5 रेड एफएम द्वारा आयोजित डिजिटल इनीशिएटिव द केयर कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे।

आज (11 अप्रैल) शाम 6 बजे से होने वाले कार्यक्रम में 15 से ज्यादा कलाकार अपने घर से परफॉर्म करेंगे।

इस कॉन्सर्ट की एक और खास बात यह है कि डोनेशन के लिए दिए लिंक के जरिए आप पीएम केयर्स फंड में अपनी इच्छानुसार राशि दान कर सकते हैं।

आगामी लाइव डिजिटल कॉन्सर्ट द केयर कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले 5 शीर्ष गायक-गायिकाओं में अदनान सामी, हनी सिंह, तुलसी कुमार, अरमान व अमान मलिक और नेहा कक्कड़ हैं।

Created On :   11 April 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story