अरमान मलिक ने बताया, 25वीं बर्थडे पर था खास प्लान

Armaan Malik said, there was a special plan on the 25th birthday
अरमान मलिक ने बताया, 25वीं बर्थडे पर था खास प्लान
अरमान मलिक ने बताया, 25वीं बर्थडे पर था खास प्लान
हाईलाइट
  • अरमान मलिक ने बताया
  • 25वीं बर्थडे पर था खास प्लान

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक ने अपने 25वें जन्मदिन पर खुलासा किया कि उन्होंने अपने जन्मदिन के लिए खास प्लान बनाया था। लेकिन, कोरोनावायरस महामारी को कारण उन्हें अपने जन्मदिन को हल्के में निपटाना पड़ा। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जन्मदिन के दिन लॉकडाउन होगा। 25 साल के होने पर मेरे बड़े प्लान थे। मुझे लगा कि जुलाई तक सब चीज ठीक हो जाएंगी। लेकिन हम सभी जानते हैं कि यहां क्या चल रहा है। फिर भी, आज मेरे प्रियजनों के साथ रहने के लिए बहुत आभारी हूं।

ट्विटर पर गायक के प्रशंसकों ने उनके खास दिन पर ढेर सारी बधाइयां दी।अरमान ने अभार व्यक्त करते हुए लिखा, सब को जवाब देने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन आप सब को ढेर सारा प्यार। बिग वाला हग। अरमान ने हाल ही में अपना नया सिंगल जरा ठहरो रिलीज किया। गाने को अरमान और तुलसी कुमार ने गाया है और इसे अमाल मलिक ने कम्पोज किया है। वीडियो को अरमान और मेहरीन पीरजादा पर फिल्माया गया है और यह ट्रिगर हैप्पी व डब्बू द्वारा निर्देशित है।

 

Created On :   22 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story