दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए रजनी, विजय जैसे कलाकार

Artists like Rajni, Vijay came forward to help the daily laborers
दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए रजनी, विजय जैसे कलाकार
दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए रजनी, विजय जैसे कलाकार
हाईलाइट
  • दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए रजनी
  • विजय जैसे कलाकार

चेन्नई, 24 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए फिलहाल शूटिंग इत्यादि पूरी तरह से बंद है, ऐसे में दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए सुरपस्टार रजनीकांत ने पचास लाख रुपये दान में दिया है, कुछ रपटों में इस बात का खुलासा हुआ है।

रजनीकांत के अलावा सूर्या, कार्ति और विजय सेतुपति जैसे अन्य कलाकारों के अलावा कई फिल्मकारों ने भी इस दिशा में मदद के लिए आगे आए हैं।

फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (एफईएफएसआई) के अध्यक्ष आरके सेल्वमनी ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज के माध्यम से एक अपील जारी की, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े इन सदस्यों को आर्थिक मदद देने की बात कही गई, जो दिहाड़ी मजदूरी के तौर पर काम करते हैं और जिनकी आय के सभी साधन अभी बंद हैं।

इसके महज कुछ ही घंटों के भीतर सूर्या, कार्ति और उनके पिता शिवकुमार ने दस लाख रुपये दान में दिए। बाद में इस बात की भी जानकारी मिली कि अभिनेता सिवाकार्तिकेयन ने भी दस लाख रुपये दान में दिए हैं।

अब ऐसा कहा जा रहा है कि सुपरस्टार रजनीकांत की ओर से पचास लाख और विजय सेतुपति की ओर से दस लाख रुपये एफईएफएसआई के सदस्यों को दान में दिया गया है।

अभिनेता पार्थिपन और प्रकाश राज ने 25 किलो वजन वाले चावल की कई बोरियां उपलब्ध कराए हैं। आरके सेल्वमनी के एक अनुरोध पर अब तक दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से जुड़े कई सितारें मदद की इस दिशा में आगे आ चुके हैं क्योंकि यही वे सदस्य हैं, जो इन सितारों की फिल्मों को सफल बनाने में कड़ी मेहनत करते हैं।

Created On :   24 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story