- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Arya is a personal win: Sushmita Sen
दैनिक भास्कर हिंदी: Web series: अभिनेत्री सुष्मिता सेन बोलीं आर्या पेशेवर जीत नहीं, एक व्यक्तिगत जीत है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या के साथ लंबे समय के बाद वापिसी की है। इसकी सफलता पर सुष्मिता ने कहा कि, आर्या एक पेशेवर जीत नहीं, एक व्यक्तिगत जीत है। यह आश्चर्यजनक है कि निराशा की परतों को अतिक्रमण करने, अपनी पीठ थपथपाने और खुद को यह याद दिलाने कि अपना टाइम आएगा के लिए मुझे कितना समय लगा।
शो के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा, ब्रह्मांड ने इस शो को मेरे रास्ते आने के लिए साजिश रची। इसकी स्क्रिप्ट , बेहतरीन निर्देशक राम माधवानी और उनकी शानदार टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए काफी आत्मीय था।
सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर जताया शोक
उन्होंने कहा कि, हम कई स्तरों पर एक जैसा सोचते हैं। आर्या एक ऐसा किरदार है जिसमें कई सारी परते हैं। शो के पहले सीजन में हमने अभी तक इस किरदार की सतह को छुआ तक नहीं है और पांचवे सीजन तक की कहानी लिखी गई है।
उन्होंने आगे कहा, पहली बार मेरे करियर में ऐसा हुआ जब मैं गर्व के साथ यह कह सकती हूं कि शो में से अपने पसंदीदा किसी एक ²श्य को चुनना मेरे लिए कितना मुश्किल है। ऐसे कई सारे पल रहे जब मैं भूल ही गई कि यह मैं हूं और मुझे आर्या काफी पसंद आई। उसमें ऐसी कई सारी चीजें हैं जो मुझमें पहले से हैं और कुछ को मैं पाने की ख्वाहिश रखती हूं। आर्या सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक भावना है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।