आशा भोंसले ने परिवार संग मनाया 87वां जन्मदिन

Asha Bhosle celebrated 87th birthday with family
आशा भोंसले ने परिवार संग मनाया 87वां जन्मदिन
आशा भोंसले ने परिवार संग मनाया 87वां जन्मदिन
हाईलाइट
  • आशा भोंसले ने परिवार संग मनाया 87वां जन्मदिन

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। देश की प्रख्यात गायिका आशा भोंसले मंगलवार को लोनावला स्थित अपने घर में परिवार संग अपना 87वां जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर लॉकडाउन के होते हुए भी उनकी पोती जनाई ने उन्हें सरप्राइज देते हुए उनके लिए फ्रेश क्रीम फ्रूटकेक खास तौर पर मंगवाया और इसके अलावा भी उनके पसंदीदा कई और जापानी और चाइनीज व्यंजन भी मंगवाए।

फिलहाल गायिका अपने बेटे आनंद, बहू अनुजा और पोते-पोती जनाई और रंजाई के साथ लोनावला में रह रही हैं। उन्होंने कहा, दोनों ही बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। जनाई गाती है और मैं उसमें अपना बचपन देखती हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं खुश हूं। मैंने अपनी जिंदगी जी है और लोगों का प्यार मिला है। मैंने अपनी जिंदगी ईमानदारी के साथ जी है। मुझे खुशी है कि दस साल की उम्र में मैं अपने पैरों पर खड़ी हुई, जब मुझे अपना पहला गाना गाने का मौका मिला। आज मैं 87 साल की हूं और मेरा एक खूबसूरत सा परिवार है और बड़े पैमाने पर प्रशंसकों की भी एक फैमिली है। इससे ज्यादा और क्या मांगूं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   8 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story