आशीष विद्यार्थी पॉडकास्ट में करेंगे अपना डेब्यू
- आशीष विद्यार्थी पॉडकास्ट में करेंगे अपना डेब्यू
मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड सहित तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और अन्य भाषाओं में अपने काम से धाक जमाने वाले अभिनेता आशीष विद्यार्थी अपना पॉडकास्ट डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह बिगिन द जर्नी शो के साथ अपने इस सफर की शुरुआत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं एक अभिनेता और संचारक हूं, जिसे संवाद स्थापित करने की विभिन्न शैलियों को आजमाना पसंद है, जो काफी रोमांचक होते हैं। पॉडकास्ट आज के जमाने में एक ऐसी ही शैली है, जो लोगों के ध्यान को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और इस नई शैली में हाथ आजमाने के लिए मैं बेहद रोमांचित हूं। एक कलाकार के तौर मेरा शो बिगिन द जर्नी अपने आप में मेरे लिए एक नया सफर है। उम्मीद करता हूं कि मैं व्यक्तिगत तौर पर अपने दर्शकों संग जुड़ पाऊंगा क्योंकि इस नए माध्यम में मैं अनुभव साझा करूंगा।
शो का प्रसारण 2 मार्च से आईवीएम पॉडकास्ट पर होगा।
Created On :   27 Feb 2020 3:00 PM IST