एश्टन कुचर व मिला कुनिस बेच रहे लॉकडाउन वाइन

Ashton Kutcher and Mila Kunis are selling lockdown wine
एश्टन कुचर व मिला कुनिस बेच रहे लॉकडाउन वाइन
एश्टन कुचर व मिला कुनिस बेच रहे लॉकडाउन वाइन

लॉस एंजेलिस, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार कपल एश्टन कुचर और मिला कुनिस ने अपनी लॉकडाउन वाइन बनाई है, जिसे वे कोरोनावायरस से राहत के लिए बेच रहे हैं।

ऐसशोबीजडॉटकाम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, घातक कोरोनोवायरस राहत के प्रयासों के लिए धन जुटाने के लिए दोनों ओरेगॉन पिनोट नॉयर को शुरू करने के लिए 19 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके प्रोजेक्ट को लॉन्च किया।

कुचर ने क्लिप में कहा, ये अभूतपूर्व समय हैं जिसमें हम रह रहे हैं।

मिला ने कुचर के वाक्य को पूरा करते हुए कहा, इससे कमाया हुआ सौ प्रतिशत आय को हम कोरोनावायरस सहायता राशि के रूप में दान में देंगे, इसे हमने घर पर इस्तेमाल करके जांच किया है, पूरी लगन से यह सुनिश्चित करने के लिए कि इससे ओवरहेड कम होता है या नहीं। हमने पाया कि यह वास्तव में काम कर रहा है।

प्रशंसक 50 डॉलर देकर शराब की दो बोतलों को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

इससे सीधे रिलीफ, फ्रंटलाइन रिस्पॉन्डर्स फंड और अमेरिका के फूड फंड को फायदा होगा।

Created On :   20 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story