अमेरिकी दूतावास के पास कार की टक्कर से एएसआई की मौत
By - Bhaskar Hindi |3 July 2020 7:30 PM IST
अमेरिकी दूतावास के पास कार की टक्कर से एएसआई की मौत
हाईलाइट
- अमेरिकी दूतावास के पास कार की टक्कर से एएसआई की मौत
नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। यहां अमेरिकी दूतावास के पास राजस्थान विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की कार ने एक दीवार में टक्कर मार दी, जिससे 51 वर्षीय एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की मौत हो गई।
यह हादसा शुक्रवार को सुबह 10 बजे हुआ। असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धार्थ भगत ने संतुलन खो दिया, जिस कारण कार एक दीवार से टकराकर एएसआई की तरफ मुड़ गई।
एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि पीसीआर इकाई का एएसआई लाल मान सिंह सिसोदिया अमेरिकी दूतावास के मुख्यद्वार के पास ड्यूटी पर तैनात था, उसी दौरान हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। इस सिलसिले में चाणक्यपुरी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   4 July 2020 1:00 AM IST
Tags
Next Story