असीस कौर की बहन का संगीत की दुनिया में पर्दापण
- असीस कौर की बहन का संगीत की दुनिया में पर्दापण
मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। गायिका असीस कौर की छोटी बहन दीदार कौर ने अपने पहले एकल गीत मुंडा लंदन का रिलीज किया है।
यह पंजाबी गाना लोकगीत का एक रीमेक है।
वे माही और चोगाड़ा जैसे गीतों के लिए मशहूर असीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पारंपरिक गुलाबी परिधान में नजर आ रही हैं।
असीस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, हे भगवान!! तुम बहुत खूबसूरत दिख रही हो दीदार कौर। क्या आप लोग दीदार कौर के हैशटैगमुंडालंदनका के साथ झूमने के लिए तैयार हैं? मैं इसके लिए बेहद रोमांचित और खुश हूं। इस 13 मार्च, 2020 को यह गाना रिलीज हो रहा है।
इस म्यूजिक वीडियो में दीदार स्प्लिट्सविला के पूर्व प्रतिभागी नवाब अहमद फैजी संग एक पंजाबी शादी में नजर आ रही हैं।
मुंडा लंदन का टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
Created On :   13 March 2020 6:30 PM IST