ये क्या, इस एक्ट्रेस ने खुद को बताया पीएम मोदी की बेटी

avani modi who once called herself as pm modis daughter
ये क्या, इस एक्ट्रेस ने खुद को बताया पीएम मोदी की बेटी
ये क्या, इस एक्ट्रेस ने खुद को बताया पीएम मोदी की बेटी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अवनी मोदी अपने एक बयान को लेकर खूब सुर्खियां बंटोर रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं पीएम मोदी की बेटी हूं। इसके बाद से अवनी चर्चा में आ गई हैं।

avani-modi-3

दरअसल, अवनी ने बेंगलोर का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कहा कि जब मैं एक फिल्म के प्रमोशन के लिए बेंगलोर गई हुई थी, तब मुझसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपके और पीएम मोदी के बीच में कोई फैमिली रिलेशन है? तो मैंने जवाब दिया कि नरेंद्र मोदी मेरे सगे तो नहीं है, लकिन उससे भी बढ़कर हैं। मैं उनकी बेटी हूं, और मैं तो क्या, गुजरात की हर लड़की उनकी बेटी है।
हाल ही में हुए मंबई महानगर पालिका चुनाव में भी बीएमसी ने वोटर कार्ड में हुई गलती को सुधरवाने के लिए अवनी का नंबर शेयर कर दिया था, जिसके बाद से अवनी के पास वोटर कार्ड में हुई गलतियां सुधरवाने के लिए फोन आने लगे थे। आपको बता दें कि अवनी मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।

Created On :   20 July 2017 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story