अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित

Avantika Hundal excited to make a comeback on TV with Mose Chal Ke Jaye
अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित
टी.वी शो अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए से टीवी पर वापसी को लेकर उत्साहित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम अवंतिका हुंदल मोसे छल किए जाए में विधि पांड्या के किरदार सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने अपने आखिरी शो ये है मोहब्बतें के बाद अपने किरदार पर और छोटे पर्दे पर वापसी करने पर भी प्रकाश डाला।

अवंतिका ने कहा, सबसे पहले, मैं मोसे छल किए जाए जैसे शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। मैं सौम्या की चचेरी बहन प्रिशा की भूमिका निभा रही हूं, जो स्मार्ट है।

अभिनेत्री ने आगे इस भूमिका को करने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया कि यह पिछले शो से कैसे अलग है।

इस भूमिका की अपनी अलग चुनौतियां हैं और मैं इसके लिए यहां हूं। मैंने अतीत में नरम और चुलबुली भूमिकाएं निभाई हैं और प्रिशा की भूमिका निभाना हवा की एक ताजा सांस की तरह है। उसकी जीवन से बड़ी इच्छाएं हैं और वह जो चाहती है उसे हासिल करने के लिए कुछ भी करेगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा नया अवतार पसंद आएगा।

मोसे छल किए जाए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

Created On :   24 April 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story