आएशा टाकिया का कमबैक, VIDEO सॉन्ग ‘जिंदगी तुझसे’ रिलीज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आएशा टाकिया का कमबैक, VIDEO सॉन्ग ‘जिंदगी तुझसे’ रिलीज

टीम डिजिटल, मुंबई. कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आएशा टाकिया की तस्वीरों ने सबको हैरान कर दिया था. इन तस्वीरों में आएशा पहले से काफी अलग दिखाई दे रहीं थी. उनके बदले लुक को देख ऐसा लग रहा था मानों उन्होंने लिप सर्जरी करवाई हो. हालांकि उनका ये बदला हुआ लुक उनके फैंस को पसंद नहीं आया था. तब आएशा ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

अब आएशा टाकिया का कमबैक सुर्ख़ियों में है. लंबे अरसे बाद आएशा किसी वीडियो सॉन्ग में नजर आ रहीं हैं. उनका पहला वीडियो सॉन्ग 'जिंदगी तुझसे शिकवा' रिलीज कर दिया गया है. इसमें आएशा अपने पहले वाले लुक में ही नजर आ रहीं हैं.

गर्ल ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ने की कहानी
ये सॉन्ग गर्ल ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर है. इस गाने में आयशा एक बड़ी बहन के किरदार में हैं, जिसकी छोटी बहन को स्कूल जाते समय मानव तस्करी करने वाले गैंग किडनैप कर लेते हैं. पुलिस की तहकीकात और अपनी कोशिशों से आखिरकार आयशा अपनी छोटी बहन को बचाने में कामयाब हो जाती हैं.

 

Created On :   20 Jun 2017 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story