बुजुर्गो की चिकित्सीय जरूरत को लेकर मुखर हुए आयुष्मान
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना कोविड-19 लॉकडाउन के बीच वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय जरूरत के बारे में जागरूक कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि वह इस कार्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
इस पहल के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयुष्मान को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त किया गया है।
आयुष्मान ने कहा, हमारे देश और मानवता को प्रभावित करने वाली इस कठिन परिस्थिति में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू), महिला और बाल विकास मंत्रालय, ने वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा की जरूरत के मद्देनजर मदद करने के लिए एक विशेष हैशटैगहैप्पीटूहेल्प टास्क फोर्स की स्थापना की है, इसके तहत चल रहे लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं/दवाओं की आपूर्ति में मदद की जाएगी।
अभिनेता ने जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।
उन्होंने कहा, इस कार्य का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और मैं जागरूकता फैलाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा। मैं अपने देश के सभी नागरिकों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील करता हूं।
Created On :   16 May 2020 9:30 PM IST