अयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Ayushman Khurana congratulated Bhai Aparshakti on his birthday in a special way
अयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
अयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
हाईलाइट
  • अयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

चंडीगढ़, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बुधवार को अपने भाई अपारशक्ति खुराना को खास अंदाज में बर्थडे की बधाई दी।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने बचपन के दिनों की कहानी बताई, जिसका जिक्र उन्होंने आज तक अपारशक्ति से नहीं किया है।

आयुष्मान खुराना ने अपारशक्ति को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, जब तुम्हारा जन्म हुआ, उस वक्त मैं महज 3 साल का था। लेकिन मुझे धुंधला ही सही वो दिन याद है। मेरे लंबे बाल थे और पापा मुझे टाइट पोनी बांधी थी, जिसके कारण मैं रोना चाहता था। मैंने उनके सामने बहादुरी वाला चेहरा बनाया और सोचा कि जब मम्मी आएंगी तो रोऊंगा।

उन्होंने कहा, मम्मी हॉस्पिटल (पीजीआई चंडीगढ़) में थीं। लेकिन जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो मैं अपना दर्द भूल गया। तुम बहुत सुंदर थे। और तुम एक अच्छे सुंदर इंसान के तौर पर बड़े हुए हो। मैंने यह कहानी कभी तुम्हारे साथ शेयर नहीं की। हैप्पी बर्थडे अर्पी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   18 Nov 2020 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story