आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे

Ayushman stayed in hotel despite shooting in hometown
आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे
आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे
हाईलाइट
  • आयुष्मान होमटाउन में शूटिंग के बावजूद होटल में ठहरे

मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अभी अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान वह अपने घर में रहने के बजाय होटल में रह रहे हैं।

आयुष्मान की इस फिल्म का नाम चंडीगढ़ करे आशिकी है, जो अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही है। फिल्म में वाणी कपूर भी हैं। आयुष्मान ने कोविड-19 महामारी को घर में रुकने की वजह बताई है।

उन्होंने कहा है, महामारी के दौरान बहुत ज्यादा सावधानियां बरत रहा हूं और वह हर संभव प्रयास कर रहा हूं, जिससे अपने परिवार सहित खुद को वायरस की चपेट में आने से बचा सकूं। मेरी वजह से मेरी पत्नी और बच्चों पर मुश्किलें नहीं आनी चाहिए। चंडीगढ़ में मेरे माता-पिता हैं, उनकी भी सुरक्षा का ख्याल है। उन्हें भी सेफ रहना चाहिए। इंडस्ट्री को दोबारा पटरी पर लाने के लिए मैं अपना योगदान देना चाहता हूं, लेकिन साथ में परिवार को भी वायरस से बचाकर रखना चाहता हूं।

अभिनेता ने अपने फिल्म की पूरी प्रोडक्शन टीम के साथ होटल में ठहरे हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Nov 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story