बाला के इंडो-जर्मन फिल्म वीक में दिखाए जाने से आयुष्मान खुश

Ayushmann happy with Bala showing at Indo-German Film Week
बाला के इंडो-जर्मन फिल्म वीक में दिखाए जाने से आयुष्मान खुश
बाला के इंडो-जर्मन फिल्म वीक में दिखाए जाने से आयुष्मान खुश
हाईलाइट
  • बाला के इंडो-जर्मन फिल्म वीक में दिखाए जाने से आयुष्मान खुश

मुम्बई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना इस बात को लेकर खासे खुश हैं कि उनकी फिल्म बाला इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है।

खुराना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है रही है कि बाला इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी बाला में खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर ने भी काम किया है।

यामी ने भी बाला को इस फिल्म वीक में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की है।

जेएनएस

Created On :   27 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story