आयुष्मान, काजोल, अजय, अभिषेक ने 90 के दशक की पसंदीदा फिल्मों को याद किया
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के लिए 90 का दशक स्वर्णिम युग की तरह है, जब बनाई गईं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन और राजा हिंदुस्तानी जैसी फिल्मों ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया।
बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने 90 के दशक की अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र किया। दरअसल इसकी शुरुआत ट्विटर इंडिया ने की, जिसको काजोल ने आगे बढ़ाया।
काजोल ने अपने ट्वीट में बताया कि 90 की दशक की उनकी पसंदीदा फिल्म कुछ कुछ होता है और प्यार तो होना ही था है।
काजोल के ट्वीट का जवाब देते हुए, अजय ने कहा, 90 दशक की मेरी पसंदीदा फिल्म, महेश भट्ट निर्देशित जख्म है। आपको बता दें कि जख्म फिल्म में अजय ने पूजा भट्ट के बेटे की भूमिका निभाई है।
उस दौर की अभिषेक बच्चन की सबसे पसंदीदा फिल्म उनके पिता अमिताभ बच्चन की अग्निपथ है।
आयुष्मान ने लिखा, मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। मुझे इस बात का गर्व है, मुझे जो जीता वही सिकंदर , डीडीएलजे, रंगीला और भी कई क्लासिक्स फिल्में पसंद हैं।
Created On :   15 May 2020 6:31 PM IST