आयुष्मान ने मुझे गली बॉय के छोटी अम्मी के तौर पर पहचान लिया : टीना भाटिया
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2020 11:00 AM IST
आयुष्मान ने मुझे गली बॉय के छोटी अम्मी के तौर पर पहचान लिया : टीना भाटिया
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री टीना भाटिया उस समय रोमांचित हो गईं जब उनकी गुलाबो सिताबो के सह-कलाकार आयुष्मान खुराना ने उन्हें पिछले साल की हिट फिल्म गली बॉय में उनके काम के लिए पहचाना।
उन्होंने कहा, आयुष्मान के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। वह बहुत ईमानदार और विनम्र हैं। वह दूसरों को ऐसा महसूस नहीं कराता कि वह एक बड़ा स्टार है। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी पसंद की फिल्में असाधारण हैं, इसलिए उनके साथ काम करना सौभाग्यशाली लगता है।
उन्होंने आगे कहा, जब मैं उनसे पहली बार सेट पर मिली, इससे पहले कि मैं कुछ कह पाती, उन्होंने मुझे छोटी अम्मी के तौर पर पहचान लिया और अभिवादन किया। उस वक्त मैं काफी खुश हुई कि उन्होंने इतने छोटे रोल के बावजूद मुझे पहचान लिया।
Created On :   10 Jun 2020 4:30 PM IST
Tags
Next Story