आयुष्मान का देशवासियों से विस्तारित लॉकडाउन का सम्मान करने का आग्रह
मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सभी भारतीयों से विस्तारित लॉकडाउन की अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखने की अपील की है क्योंकि यही एक असरदार उपाय है जिससे हम कोविड-19 को फैलने से रोक सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की और इस नए चरण को 2.0 के रूप में संदर्भित किया जा रहा है।
आयुष्मान ने कहा, हम सभी को कोरोनोवायरस के कारण खतरा है और हमें इसे फैलने से रोकने के लिए धैर्य रखना होगा। जिंदगी गंवाने से बढ़कर कोई दर्द नहीं है और मैं देश के प्रत्येक नागरिक से अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए घर पर रहने का आग्रह करता हूं। 3 मई तक राष्ट्रीय लॉकडाउन का सम्मना करें और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की धज्जियां न उड़ाएं क्योंकि हमारी और कई अन्य लोगों की जान बचाने के लिए ईश्वर हमारे साथ हैं।
अभिनेता ने लोगों से अनुरोध किया कि जैसे उन्होंने पहले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान समर्पण दिखाया वैसा ही इस बार भी दिखाएं।
Created On :   15 April 2020 6:00 PM IST