आयुष्मान के माता-पिता ने उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी
- आयुष्मान के माता-पिता ने उनके लिए सरप्राइज पार्टी रखी
मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शानदार कमाई जारी है। फिल्म के मुख्य अभिनेता आयुष्मान खुराना के माता-पिता ने हाल ही में चंडीगढ़ में उनके लिए एक सरप्राइज पार्टी रखी है।
आयुष्मान ने कहा, यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था। जब मैंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म करने का फैसला किया, उस समय मेरे परिवार और करीबी रिश्तेदारों ने मेरा समर्थन किया था। जब फिल्म पर्दे पर सफल साबित हुई तो उन्होंने मुझे रात के खाने पर आमंत्रित करने का फैसला किया, जो मेरे दिल को छू गया।
हितेश द्वारा निर्देशित फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान भारत के एक छोटे से कस्बे के दो पुरुषों के बीच प्रेम की कहानी है।
इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता भी हैं।
आयुष्मान ने आगे कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मेरे माता-पिता और मेरे रिश्तेदारों को मुझपर गर्व है, और इन सबका प्यार मुझे इसी तरह की फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करता है।
Created On :   4 March 2020 8:01 PM IST