हैशटैग 9 बजे 9 मिनट के दौरान पटाखे फोड़े जाने पर बी-टाउन ने जताई आपत्ति

B-Town objected to bursting of firecrackers during the hashtag at 9 am 9 minutes
हैशटैग 9 बजे 9 मिनट के दौरान पटाखे फोड़े जाने पर बी-टाउन ने जताई आपत्ति
हैशटैग 9 बजे 9 मिनट के दौरान पटाखे फोड़े जाने पर बी-टाउन ने जताई आपत्ति

मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। रविवार रात 9 बजे कई नागरिकों द्वारा पटाखे फोड़ने पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इसकी खासी आलोचना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 योद्धाओं के प्रति एकुजुटता दर्शाने के लिए देशवासियों से घर की लाइट बंद करके मशाल, मोमबत्तियां, दीपक और सेलफोन की फलैश जलाने की अपील की थी लेकिन लोग तो दीवाली मनाने के मूड में आ गए और कई लोगों ने पटाखे चलाए।

सोनम कपूर ने ट्वीट किया, लोग पटाखे फोड़ रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कुत्ते डरकर फ्लैटों से बाहर निकल गए। इन लोगों ने क्या सोचा कि यह दिवाली है? मैं बहुत उलझन में हूं।

एक अलग ट्वीट में, अभिनेत्री ने वन्यजीवों के लिए चिंता व्यक्त की और लिखा, माहौल पूरी तरह शांति था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली में पक्षियों की चहचहाहट बढ़ गई, कुत्ते फ्लैटों से बाहर निकल गए, क्योंकि कुछ बेवकूफ लोगों ने रविार की रात पटाखे फोड़े।

ऋचा चड्ढा के ट्वीट में भी उनकी चिढ़ साफ नजर आई, क्यों पटाखे? क्यों?

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने लिखा, मेरे पड़ोसियों ने दीया, मोमबत्तियां जलाईं और फिर गाया गो कोरोना गो, इधर से निकल और कभी वापस मत आना। फिर उन्होंने एक गमले में लात मारी, जिसमें दरार पड़ गई। इसके बाद वे एक दूसरे से लिपट गए। फिर पटाखे कहीं और फट गए। उस वक्त मैं लिखा रहा था।

अभिनेता आदिल हुसैन ने रविवार रात अपनी बात साझा की, हम दीयों के साथ हैं! कुछ लोग दक्षिणी दिल्ली में पटाखे फोड़ रहे हैं!

Created On :   6 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story