बी-टाउन, छोटे पर्दे के कलाकारों ने समीर शर्मा के निधन पर शोक जताया
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। टीवी अभिनेता समीर शर्मा के आकस्मिक निधन से फिल्म और टेलीविजन उद्योग को झटका लगा है।
वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करणवीर बोहरा से लेकर टीवी उद्योग के सदस्यों के एक समूह ने समीर की मौत पर दुख व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
सिद्धार्थ ने हंसी तो फंसी फिल्म का एक ²श्य साझा करते हुए, जिसमें सिद्धार्थ और समीर नजर आ रहे हैं, लिखा, बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण।
वहीं वरुण ने समीर की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा हैशटैगरेस्टइनपीससमीरशर्मा।
कथित तौर पर समीर ने आत्महत्या की है। वह 44 वर्ष के थे। उन्हें बुधवार रात मलाड पश्चिम में अपने आवास की रसोई की छत से लटका पाया गया था।
करणवीर ने ट्वीट किया, लोगों को क्या हो गया है, क्यों क्यों क्यों वे ऐसा कर रहे हैं. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले भाई।
टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं में दिवंगत अभिनेता के साथ काम करने वाली सनाया ईरानी ने पोस्ट किया, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले समीर। यह बहुत ही दिल तोड़ने वाला है।
कृतिका कामरा ने ट्वीट किया, मुझे आशा है कि वे आपकी आत्मा को शांति देंगे समीर शर्मा।
गौतम रोडे ने लिखा, आत्मा को शांति मिले समीर शर्मा।
Created On :   6 Aug 2020 4:31 PM IST