ड्रग्स रैकेट के मामले में इस एक्टर से पूछताछ, बाहुबली-2 में कर चुका है काम
डिजिटल डेस्क,हैदराबाद। हाल ही में हैदराबाद में पकड़ाए एक ड्रग्स रैकेट के आरोपियों के टॉलीवुड से कई कनेक्शन सामने आए हैं, जिसके बाद से लगातार तेलगु फिल्मों में काम करने वाले कई कलाकारों से पूछताछ की जा रही है। अब इस मामले में बाहुबली-2 में काम कर चुके पी सुब्बाराजू से शुक्रवार को एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने पूछताछ की। आपको बता दें कि सुब्बाराजू बाहुबली-2 में कुमार वर्मा का किरदार निभा चुके हैं।
क्या है मामला
दरअसल, पिछले हफ्ते हैदराबाद में ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए पुलिस ने 15 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था। इन तस्करों के तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से कनेक्शन होने की बात पता चली थी। इनके पास से 3 सिमकार्ड भी बरामद भी किए गए थे, जिसमें से कई नंबर तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के भी थे, किसी-किसी नंबर पर तो लंबी बातचीत होने की बात भी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस ने कई फिल्म स्टार को जांच के दायरे में रखा है।
12 लोगों को एसआईटी ने भेजा समन
ड्रग तस्करी के मामले में एसआईटी ने तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के 12 लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पी. सुब्बाराजू से पहले बुधवार को तेलगु फिल्मों के डायरेक्टर पुरी जग्नाथ से एसआईटी ने 10 घंटे तक और गुरुवार को सिनेमेटोग्राफर श्याम नायडू से 6 घंटे तक पूछताछ की।
Created On :   22 July 2017 12:34 PM IST