बाहुबली के लेखक की स्टोरी पर शाहरुख खान करेंगे जबरदस्त एक्शन

Baahubali author KV Vijendra Prasad write a story for shahrukh
बाहुबली के लेखक की स्टोरी पर शाहरुख खान करेंगे जबरदस्त एक्शन
बाहुबली के लेखक की स्टोरी पर शाहरुख खान करेंगे जबरदस्त एक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली की कहानी लिखने वाले लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद अब शाहरुख खान को लेकर फिल्म की कहानी लिख रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड के हीरोज में उनकी पहली पसंद हमेशा से रितिक रोशन थे। उन्होंने कहा कि वह रितिक के साथ आगे कभी काम करेंगे। फिलहाल केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किंग खान को एक रिवेंज ड्रामा के लिए अप्रोच किया है। उन्होंने शाहरुख़ खान को ध्यान में रखते हुए पूरी स्क्रिप्ट लिखी है। उन्होंने रिवेंज ड्रामा की तैयारी की है।

 

 

 

 

ड्रामा और एक्शन से भरी होगी फिल्म

 

हाल ही में केवी विजयेंद्र प्रसाद ने मुंबई में आकर शाहरुख खान से मुलाकात भी की है। शाहरुख को उन्होंने कहानी भी सुनाई है। शाहरुख ने कहानी में दिलचस्पी भी दिखाई भी है। सूत्रों के अनुसार इस कहानी में काफी ड्रामा और एक्शन है। हालांकि अभी तक शाहरुख़ ने फिल्म को हां नहीं कहा है। अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि फिल्म साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी होगी या हिंदी में लिखी जा रही है। 

 

 

अजय देवगन के लिए भी लिखी फिल्म


बता दें कि विजेंद्र प्रसाद ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की स्क्रिप्ट भी लिखी है। ‘बाहुबली’ लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ और ‘राउडी राठौर’ फिल्म के सीक्वल की कहानी भी लिख चुके हैं। वह एक पीरियड फिल्म के लिए अजय देवगन से भी बात कर चुके हैं। फिलहाल शाहरुख खान करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। 

 

 

 

इन फिल्मों में आएंगे नजर

 

शाहरुख इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म ""जीरो"" की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद राकेश शर्मा की बायोपिक और डॉन 3 में काम करेंगे। फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की पूरी कहानी मेरठ की पृष्ठभूमि पर है। खबर यह भी है कि फिल्म में अनुष्का शर्मा साइंटिस्ट की भूमिका में हैं और वह फिजिकली चैलेंज भी हैं। 

Created On :   31 Jan 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story