रिलीज डेट से एक दिन पहले आई बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड, मिला लंबा वीकेंड

रिलीज डेट से एक दिन पहले आई बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड, मिला लंबा वीकेंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मी फ्राइडे से एक दिन पहले यानी की गुरुवार के दिन सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। पहली आयुष्मान खुराना की फिल्म "बधाई हो" और दूसरी अर्जुन कपूर की फिल्म "नमस्ते इंग्लैंड"। दोनों ही फिल्म का फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वैसे तो फिल्म 19 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रामनवमी और दशहरा की छुट्टी को देखते हुए फिल्म मेकर्स इन दोनों कि फिल्मों को 19 अक्टूबर के बजाय 18 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला लिया। रिलीज डेट 1 दिन पीछे खिसकाने से मूवीज को 4 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज दोनों ही फिल्में एक दम अलग कहानी, अलग फ्लेवर की फिल्म है, लेकिन वीकेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। वीकेंड पर फिल्म च्वाइंस करने से पहले फिल्म का रिव्यू जरुर पढ़ लें, ताकि वीकेंड की खुशी फिल्म के चक्कर में कई बर्बाद ना हो जाए। 

Created On :   18 Oct 2018 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story