बादशाह ने बॉलीवुड में अपनी क्रश का खुलासा किया
मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। रैपर बादशाह ने हाल ही में प्रशंसकों के साथ एक प्रश्न-उत्तर सेशन का आयोजन किया था, जिसमें उन्होंने अपने गानों के बोलों के साथ कई चीजों के बारे में बात की। इस सेशन में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बॉलीवुड की किस अभिनेत्री पर उन्हें क्रश है।
बादशाह ने प्रश्न-उत्तर सेशन का आयोजन इंस्टाग्राम पर किया था।
उनसे पूछे जाने पर कि उनके अनुसार कौन सा गाना सबसे अंडररेटेड है? तो बादशाह ने कहा, मेरा मानना है कि मेरे लिरिक्स वाले सभी गाने अंडररेटेड हैं। मेरा मानना है कि ओ.एन.ई. पूरा एल्बम ही अंडररेटेड है।
एक अन्य ने सवाल किया कि क्या वह किसी के प्रशंसक हैं, जिस पर उन्होंने एआर रहमान और कान्ये वेस्ट के नामों का उल्लेख किया।
वहीं उनसे जब किसी ने पूछा कि बॉलीवुड की किस अभिनेत्री पर उन्हें क्रश है, तो उन्होंने जवाब में रवीना टंडन का नाम लिया।
उनसे पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नेपाली गाने पसंद हैं, तो उन्होंने कहा, हां बिल्कुल मुझे नेपाली गाने पसंद हैं।
Created On :   4 May 2020 5:00 PM IST