बैसाखी 2020 : प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित करेंगे पंजाबी गायक

Baisakhi 2020: Punjabi singers to conduct online musical concerts for fans
बैसाखी 2020 : प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित करेंगे पंजाबी गायक
बैसाखी 2020 : प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित करेंगे पंजाबी गायक

चंडीगढ़, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। इस साल बैसाखी का त्योहार सोमवार को पड़ा है, ऐसे में कई पंजाबी गायक, जिनमें बी प्राक, हिमांशी खुराना, प्रभ गिल, बब्बल राय, सारा गुरपाल, युवराज हंस, गुरनजर और सुयश राय शामिल हैं, वे अपने प्रशंसकों के लिए ऑनलाइन कंर्सट का आयोजन करने की तैयारी में हैं।

हालांकि यह म्यूजिकल कंसर्ट गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।

बी प्राक ने कहा, बैसाखी ऐसा त्योहार है, जिसे हम सब मनाते हैं। यह त्योहार एकता का प्रतीक है, जहां हम सब एकत्र होकर रीति-रिवाजों का पालन करते हैं। हालांकि अभी के जो हालात हैं उसे देखते हुए हमें घर में रहना चाहिए और खुद को, बाकियों को बचाना चाहिए।

डिजिटल तौर पर बैसाखी का जश्न मनाने के लिए हेलो एप ने क्रॉसब्लेड के साथ साझेदारी की है।

Created On :   13 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story