बंदिश बेंडिट्स फेम ऋत्विक भौमिक चाहते हैं कड़ी मेहनत करना
मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता ऋत्विक भौमिक का कहना है कि उन्हें अपने डेब्यू परफॉर्मेंस के बाद मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।
ऋत्विक ने हाल ही में म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स से डेब्यू किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और नवोदित अभिनेत्री श्रेया चौधरी भी हैं।
ऋत्विक ने आईएएनएस को बताया, मेरे पहले काम को लेकर लोगों ने बहुत विनम्रता से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मेरे काम को सराहा है। उनके ये शब्द मेरे लिए प्रेरणा हैं और मैं अभी बहुत मेहनत करना चाहता हूं।
ऋत्विक को एहसास है कि अपने आगामी सभी प्रोजेक्ट में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। इसे लेकर उन्होंने कहा, मैं अपने हर प्रोजेक्ट के साथ कड़ी मेहनत करूं, यही मेरी ख्वाहिश है।
बता दें कि बंदिश बैंडिट्स जोधपुर पर आधारित है। इसमें दो युवा संगीतकारों राधे और तमन्ना की कहानी बताई गई है। इसमें जहां राधे (ऋत्विक) अपने दादाजी (नसीरुद्दीन शाह) के नक्शेकदम पर चलकर शास्त्रीय संगीत में आगे बढ़ना चाहता है वहीं तमन्ना (श्रेया) भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय पॉपस्टार बनना चाहती हैं।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   23 Aug 2020 2:00 PM IST