August Theatre Release: अगस्त का महीना बॉलीवुड लवर्स के लिए होने वाला है धमाकेदार! वॉर 2 से लेकर सन ऑफ सरदार 2 तक ये फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, देखें पूरी लिस्ट

  • अगस्त का महीना बॉलीवुड लवर्स के लिए होने वाला है खास
  • 1 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं बहुत सी जबरदस्त फिल्में
  • जानें फिल्मों की पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों का शौक अधिकांश लोगों को होता है। इस समय सैयारा का क्रेज अब भी कम नहीं हुआ है। सैयारा की वजह से तो कुछ एक्टर्स ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने का भी मन बना लिया है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि अगस्त के महीने में बिल्कुल भी बॉलीवुड मसाला नहीं मिलेगा। अगस्त के महीने में ही कई शानदार फिल्में थिएटर्स में अपने कदम जमाने के लिए तैयार हो गई हैं। अगस्त का महीना बॉलीवुड लवर्स के साथ-साथ मेकर्स के लिए भी बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। अगर आप भी कोई अच्छी फिल्म के आने का इंतजार कर रहे हैं तो अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। चलिए अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट जानते हैं।

धड़क 2

धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मेन रोल में नजर आने वाले हैं। धड़क फिल्म सभी को बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी तो अब फैंस धड़क 2 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1 अगस्त को ये फिल्म रिलीज होने वाली है।

वॉर 2

ऋतिक रौशन और जूनियर एनटीआर इस फिल्म में आमने-सामने नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक्शन पसंद करने वालों के लिए एक शानदार ट्रीट हो सकती है। वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की पहली सन ऑफ सरदार बहुत ही ज्यादा पसंद की गई थी। उस फिल्म की कहानी और कॉमेडी को वापस से दिखाने के लिए अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

कुली

रजनीकांत की कुली फिल्म भी वॉर 2 के दिन ही रिलीज हो रही है। 14 अगस्त को दोनों फिल्म की टक्कर होगी। हालांकि, इस फिल्म की कहानी थोड़ी सी लीक हो गई थी, जिस वजह से इसका असर कमाई पर पड़ सकता है।

भोगी

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्में भी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती हैं। ये फिल्म भी 14 अगस्त को ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।

Created On :   31 July 2025 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story