नया गाना झूमका बरेली वाला को लेकर उत्साहित हैं बप्पी लाहिड़ी

Bappi Lahiri is excited about the new song Jhoomka Bareli Wala
नया गाना झूमका बरेली वाला को लेकर उत्साहित हैं बप्पी लाहिड़ी
नया गाना झूमका बरेली वाला को लेकर उत्साहित हैं बप्पी लाहिड़ी
हाईलाइट
  • नया गाना झूमका बरेली वाला को लेकर उत्साहित हैं बप्पी लाहिड़ी

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ गायक एवं कंपोजर बप्पी लाहिड़ी नया गाना झुमका बरेली वाला के साथ आ रहे हैं। यह गाना आगामी फिल्म इश्क नचौंदा है में है।

इस गाने की शूटिंग इस साल के अंत में लखनऊ और बरेली में होगी।

इस बारे में बप्पी दा ने कहा, मेरा बचपन से एक सपना था कि मैं बरेली के झुमके पर एक गाना बनाऊं, इंडस्ट्री में 50 साल रहने के बाद अब जाकर मेरा सपना पूरा होने जा रहा है। मैं झुमका बरेली वाला गाना बना रहा हूं जो बरेली के लोगों के लिए समर्पित है। मैंने इस गाने पर काम शुरू कर दिया है।

यह नया गाना लोकप्रिय गाना झुमका गिरा से प्रेरित है।

Created On :   21 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story