बप्पी लाहिड़ी ने किशोर कुमार संग अपने आखिरी गीत पर की बात

Bappi Lahiri talks about his last song with Kishore Kumar
बप्पी लाहिड़ी ने किशोर कुमार संग अपने आखिरी गीत पर की बात
बप्पी लाहिड़ी ने किशोर कुमार संग अपने आखिरी गीत पर की बात

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी की दिग्गज गायक किशोर कुमार संग कुछ बेहतरीन यादें हैं। उन्होंने उस पल को याद किया कि किस तरह से अपने आखिरी गीत को साथ में रिकॉर्ड करने के दौरान किशोर कुमार ने सभी को हंसाया था।

बप्पी लाहिड़ी ने कहा, किशोर कुमार जी ने महबूब स्टूडियो में मेरे लिए अपनी जिंदगी का आखिरी गाना गाया। फिल्म वक्त की आवाज के लिए यह गाना था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की मुख्य भूमिकाएं थीं। इस गाने में कुछ शरारत करने जैसी बात थी।

एमएक्स प्लेयर पर शो टाइम्स ऑफ म्यूजिक में किशोर कुमार को याद करते हुए भावुक बप्पी लाहिड़ी ने बताया, उस दिन मामा (वह किशोर कुमार को इसी नाम से बुलाया करते थे) ने सबको इतना हंसाया कि हम हंसते-हंसते थक गए। वहां से जाते वक्त उन्होंने मुझसे कहा, बप्पी आज मैंने हंसाया, मैं जब नहीं रहूंगा तो याद करोगे किशोर मामा को। मैं छह बजे महबूब स्टूडियो से बाहर निकला और दो बजे घर पर मुझे खबर मिली कि वह अब नहीं रहे। मामा के लिए मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उनके बहुत करीब था। अमित कुमार और सुमित कुमार उनके बच्चे हैं, लेकिन मैं किसी और के मुकाबले उनसे कहीं ज्यादा करीब था।

इस शो में उन्होंने किशोर कुमार और संगीत से जुड़ी अपनी और भी कई पुरानी बातें साझा कीं।

Created On :   25 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story