बप्पी लाहिरी के बेटे बप्पा लोगों का जोश, मनोबल बढ़ाना चाहते हैं

Bappi Lahiris son Bappa wants to boost peoples spirits, morale
बप्पी लाहिरी के बेटे बप्पा लोगों का जोश, मनोबल बढ़ाना चाहते हैं
बप्पी लाहिरी के बेटे बप्पा लोगों का जोश, मनोबल बढ़ाना चाहते हैं

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। बप्पा लाहिरी का नवीनतम कंपोजिशन साथ हो वीडियो कई सितारों से सजा है। इसमें रिया सेन, सारा-जेन डियास, नीतू चंद्रा, रोहित रॉय, कविता कौशिक और जया प्रदा जैसे सितारे हैं। बप्पा का कहना है कि इस वीडियो का मकसद कोरोनावायरस महामारी के दौरान सकारात्मक संदेश भेजना और उम्मीदों को बढ़ावा देना है।

अनुराधा पालकुर्ठी और शान द्वारा गाए गीत को समीर अनजान ने लिखा है।

बप्पा ने कहा, साथ हो संगीत वीडयो से भारत, दक्षिण अफ्रीका, चीन, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली के लोग और अन्य जुड़े हैं।

संगीत वीडियो की धुनें तैयार करने वाले और इस विचार के साथ आने वाले बप्पा ने कहा कि यह लोगों के लिए मुश्किल भरा समय है और यह वीडियो लोगों के जोश व मनोबल को बढ़ाएगा और संदेश देगा कि इस समय हम सब साथ हैं।

Created On :   5 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story