मुंबई में बत्ती गुल : बॉलीवुड हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
- मुंबई में बत्ती गुल : बॉलीवुड हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को अचानक बिजली कट गई, जिसपर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने ट्वीट किया, पूरे शहर में लाइट नहीं है। किसी तरह ये मैसेज कर रहा हूं। शांति बनाए रखें, जल्दी सब ठीक होगा।
फिल्मकार गुनीत मोंगा ने कहा, पूरी मुंबई और नवी मुंबई में बिजली नहीं है। नो बिजली। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, ये क्या हो रहा है।
गायक अरमान मलिक ने व्यक्त किया, लाइट आउट। हैशटैग पॉवरकट।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, बत्ती गुल।
अभिनेत्री सुचित्रा ने लिखा, अंधेरी में अंधेरा, लाइट को क्या हुआ, मुझे अभी 16वीं मंजिल पर सीढ़ियों से चढ़ना पड़ा है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   12 Oct 2020 7:01 PM IST