करवाचौथ से पहले उर्वशी ने शेयर की सिंदूर से भरी मांग संग फोटो, यूजर्स ने लिए मजे

Before Karva Chauth, Urvashi shared a photo with a demand full of vermilion, users enjoyed
करवाचौथ से पहले उर्वशी ने शेयर की सिंदूर से भरी मांग संग फोटो, यूजर्स ने लिए मजे
बी-टाउन गॉसिप करवाचौथ से पहले उर्वशी ने शेयर की सिंदूर से भरी मांग संग फोटो, यूजर्स ने लिए मजे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने करवा चौथ से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

उर्वशी, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, ने इंस्टाग्राम पर करवा चौथ के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें वह लाल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मंगलसूत्र और सिंदूर से पूरा किया हुआ है।

उसने तस्वीर को कैप्शन दिया, प्रेम मैं पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता !! सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए उमर भर का साथ पिया तुमसे।

इस कैप्शन को देखने के बाद यूजर्स का मानना है कि यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए है। जिसके बाद वे कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

एक यूजर ने लिखा: वल्र्ड कप के बाद हम शादी करवा देंगे लेकिन प्लीज हमें डायवर्ट ना करो।

दूसरे यूजर ने लिखा, पंत को छोड दो विश्व कप के लिए प्लीज।

एक अन्य ने लिखा: बस टी20 विश्व कप तक रुक जाओ, उसके बाद मैं खुद बात करुंगा भाई से आपको अपनी भाभी बना कर ही रहूंगा।

दरअसल, 2018 में पंत और उर्वशी की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। हालांकि, बाद में क्रिकेटर ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इन खबरों को महज अफवाह करार दिया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story