दिस इज अस से पहले मैंडी ने किया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला
- दिस इज अस से पहले मैंडी ने किया था एक्टिंग छोड़ने का फैसला
लॉस एंजेलिस, 1 मार्च (आईएएनएस)। गायिका-अभिनेत्री मैंडी मूर ने हिट टीवी शो दिस इज अस से पहले अभिनय को छोड़ने का लगभग मन बना लिया था।
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मूर अभिनय की अपेक्षा अपनी गायिकी के लिए ज्यादा जानी जाती हैं, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने ए वॉक टू रिमेंबर और बीकॉज आई सेड सो जैसी सफल फिल्में दी हैं।
हालांकि इतने के बाद भी मूर अभिनय में अपने करियर को लेकर निश्चित नहीं थीं।
सीबीएस सनडे मॉर्निग को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, टेलीविजन पर मेरी चार असफल परियोजनाएं रही हैं, जिसके बाद मुझे लगा था कि शायद यह अभिनय मेरे बस की बात नहीं है, अब इसे छोड़कर वापस फ्लोरिडा चले जाना ही मेरे लिए बेहतर है। वहां किसी और चीज में मुझे हाथ आजमाना चाहिए।
बहरहाल, अब उन्होंने दिस इज अस में रेबेका पियर्सन के अपने किरदार से बड़ी संख्या में दर्शकों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है।
Created On :   1 March 2020 2:30 PM IST